Posts

Showing posts from September, 2025

सत्यमेव जयते :: विकुति

    न्याय के उस बड़े कक्ष में कुछ हलचल हुई। उमरादि ,के साथ वकीलों ने भी कक्ष में प्रवेश किया। उमर के साथ  नौ और लोग भी थे।  इस हलचल से देवी *जस्टिटिया*  की आंख खुली। पहले इनकी आंख पर पट्टी हुआ करती थी जिससे आंख खुलने बंद होने का कुछ फर्क नहीं था। वक्त की मार से पटि्टयों में कुछ , झिरियां हो गई थी ,किंतु तब भी साफ दिखाई नहीं देता था।  वह तो भला हो, उस न्याय रक्षक का जिसने देवी की आंख से , पट्टियां हटवा दी। फिर भी देवी कपड़ों से लोगों को पहचान नहीं पाती हैं। इसका कारण यह है की रोमन वस्त्रों और भारतीय वस्त्रों में बहुत फर्क  होता है। किंतु हमारे  भारत वर्ष में तो अभी भी ऐसे ऐसे अवतारी पुरुष हैं जो कपड़ो से, ही आदमी की पहचान कर लेते हैं। भारत में न्याय की देवी की प्राण प्रतिष्ठा का श्रेय अंग्रेजों को जाता है । यद्यपि ईसाई धर्म में कोई देवी देवता नहीं है । वहां तो केवल गाड हैं, लेकिन उन्होंने न्याय की प्रतिष्ठा हेतु एक देवी को स्थापित कर दिया था। अब हम भी न्याय , हेतु इसी देवी के आश्रित हैं। प्राचीन काल में हमारे यहां व्यवस्था बहुत सरल थी । यमराज और च...

महा हैंड पंप का लोकार्पण :: विकुति

  __________________     आज यहां एक महा हैंडपंप का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम इतना अधिक तकनीकी और विकासोन्मुख था, कि इसका वर्णन मुझ मूर्ख द्वारा करना संभव नहीं है, इसलिए मैं प्रधानमंत्री जी के इस अवसर पर दिए गए भाषण को यथावत उद्धारित कर रहा हूं। आशा है सुधी पाठक इस अवसर के महत्व और गरिमा को हृदयागंम कर पाएंगे । भाषण निम्नवत है, जो अक्षरश:  उद्धारित किया जा रहा है:- बहनों भाइयों पिछले 70 वर्षों में पिछली सरकार इस पुण्य भूमि एवं बलिदानी धरती पर एक भी महा हैंडपंप नहीं लगवा पाई। यह अत्यंत अफसोस का विषय है तथा लापरवाही की निशानी है। हमारी सरकार ने सत्ता संभालते ही इस दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी। आज 7 वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम आपके सामने है । बहनों भाइयों आज से 3 वर्ष पहले इस महा हैंड पंप परियोजना की फाइल रात को 3:00 बजे मेरे सामने प्रस्तुत हुई। बहनों भाइयों आप तो जानते ही हैं, कि मैं विकास हेतु रोज 18 घंटे लगातार कार्य करता हूं, यह फाइल जिस समय मेरे सामने आई ,मैं सोने की तैयारी कर रहा था क्योंकि 5:00 बजे से मुझे योगाभ्यास करना ह...